सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में ज्ञापन
Bahraich News - बहराइच में समाजवादी पार्टी ने सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ के टोल प्लाजा पर करणी सेना द्वारा हमले के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपा। सपा ने सरकार से सुरक्षा देने और दलितों, महिलाओं और पिछड़ों पर हो रहे...

बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद रामजीलाल सुमन पर अलीगढ़ के टोल प्लाजा पर करणी सेना द्वारा किये गए हमले के विरोध में सपा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने कहा कि रामजीलाल सुमन को सरकार सुरक्षा दे। उत्तरप्रदेश में दलितों, महिलाओं और पिछड़ों पर सुनियोजित हमलों को रोकने तथा दोषी व्यक्तियों को दंडित करने की मांग की गई है। आरोप लगाया कि सरकार प्रायोजित गुंडे विपक्ष की आवाज को दबा रहे हैं। बुलंदशहर से लेकर बलिया तक कमजोर वर्गो पर अत्याचार हो रहा है लेकिन सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। पन के दौरान पूर्व विधायक रमेश गौत्तम, प्रदीप यादव, पेशकार राव,दिनेश लोधी संतकुमारपासी, श्रीमती मन्नू देवी, सुमन शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष देवेशचंद मिश्र, अनिल यादव, उत्तमकुमार सिंह, रामजी यादव, आनंद प्रकाश यादव ,लालजी एडवोकेट ,जय सिंह एडवोकेट, नदीमुल हक तन्नू, मयंक मिश्र, कृपाराम यादव एडवोकेट ,श्रीमती खुशनुमा, हरिराम, सोनू यादव, सूबेदार, मिथुन कुमार, मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, मिथुन कुमार आदि लोगों ने हिस्सा लिया!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।