Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsUnseasonal Rains and Strong Winds Damage Mango Crop in Bahraich
बागों में पसर गईं पेड़ों में लगी अमिआ
Bahraich News - बहराइच में तेज हवाओं और बेमौसम बारिश के चलते आम के किसानों को बड़ा झटका लगा है। बागों में लगे पेड़ों पर अमिआ फैल गई है, जिससे 30 प्रतिशत आम के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 10 April 2025 05:58 PM

बहराइच। तेज हवाओं संग बारिश के बीच आम के किसानों को भी करारा झटका लगा है। बागों में लगे पेड़ों पर लदी अमिआ पसर गई। 30 प्रतिशत आम को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बेमौसम बारिश व तेज हवाओं की वजह से इस बार आम का उत्पादन प्रभावित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।