प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने सीएम ने डीएम को दी बधाई
Bahraich News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17वें लोक सेवा दिवस पर बहराइच में सेवा संतृप्तीकरण अभियान के उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी को सम्मानित किया। उन्होंने समग्र विकास श्रेणी में प्रधानमंत्री...

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व अभिनव पहल के तौर पर जिले में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तीकरण अभियान के उत्कृष्ट कार्यान्वयन पर उन्हें 17वें लोक सेवा दिवस के पीएम के हाथों डीएम को पुरस्कृत किया गया। सम्मानित होने वाली जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट के दौरान समग्र विकास श्रेणी में सिविल सेवा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी व उनकी टीम को बधाई दी। संतृप्तीकरण अभियान की संकल्पना और क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी, कार्यक्रमों एवं योजनाओं को गांव-गांव व जन-जन तक पहुंचाये जाने के लिए उत्साहवर्धन भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।