मुजफ्फरनगर के अक्षय बने चंद्रशेखर हाफ मैराथन के विजेता
Balia News - बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की स्मृति में आयोजित हॉफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने 58 मिनट 39 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 1 लाख रुपए का इनाम...
बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की स्मृति में शनिवार को आयोजित ‘चंद्रशेखर हॉफ मैराथन में मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने बाजी मारी। 21.1 किमी की दौड़ को उन्होंने 58 मिनट 39 सेंकेंड में पूरी की। अक्षय ने द्वितीय स्थान पर रहने वाले धावक से लगभग 800 मीटर की लीड के साथ रेस फिनिश की। विजेता को एक लाख रुपए की धनराशि इनाम के तौर पर दी गयी। एक घंटे 29 सेकेंड की टाइमिंग के साथ जैसलमेर (राजस्थान) के मुकेश कुमार दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 51 हजार रुपए बतौर इनाम मिला। वाराणसी के रंजीत कुमार पटेल ने एक घंटे 56 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया। तृतीय विजेता को 25 हजार रुपए की धनराशि दी गयी। वाराणसी के ही जुगनू कुमार को चौथा व केन्या के धावक स्टीफेन कानंगोई पांचवें स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व पूर्व मंत्री नारद राय ने पुरस्कृत किया।
इससे पहले पचखोरा से प्रारंभ हुई हॉफ मैराथन को मंत्री गिरीश चंद्र यादव व दयाशंकर सिंह ने राजसभा सांसद नीरज शेखर व पूर्व मंत्री नारद राय के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 700 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया। इनमें तीन केन्याई धावक भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।