शहीद की माता को दिया गया पीएनबी रक्षक प्लस का चेक
Balia News - बलिया में, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को पीएनबी रक्षक प्लस योजना के अंतर्गत शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव की माता तारा देवी को एक करोड़ रुपये का डमी चेक सौंपा। इस अवसर पर बैंक के...

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की पीएनबी रक्षक प्लस योजना के तहत शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव की माता तारा देवी को एक करोड़ रुपये का डमी चेक प्रदान किया। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख अमित कुमार ने लांस नायक जितेन्द्र कुमार को बीते चार जनवरी को जम्मू कश्मीर के बादामीबाग में देश की सेवा करते हुए शहीद होने पर नमन नमन किया। बताया कि शहीद लांस नायक जितेंद्र कुमार यादव की माता तारा देवी को पीएनबी रक्षक प्लस योजना के एक करोड़ की बीमा राशि प्रदान की गई है। इस मौके पर बलिया शाखा प्रमुख राजेश कुमार व राजू कुमार, सिकंदरपुर शाखा प्रमुख मयंक कुमार, केएसडी शाखा प्रमुख रोहित आनद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।