Land Dispute in Bhimahar Village Leads to Violent Clash 7 Injured विवादित जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर मारपीट, सात घायल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLand Dispute in Bhimahar Village Leads to Violent Clash 7 Injured

विवादित जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर मारपीट, सात घायल

Balia News - सिकंदरपुर के भीमहर गांव में शनिवार रात सहन की जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 25 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
विवादित जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर मारपीट, सात घायल

सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भीमहर गांव में शनिवार की देर रात सहन की जमीन में खूंटा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। इसमें दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। गांव के संतोष सिंह व आदिनाथ सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद है। शनिवार की रात संतोष सहन की जमीन पर खूंटा गाड़ रहे थ। इसे लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गयी। इसमें एक पक्ष से 46 वर्षीय संतोष के अलावा 28 वर्षीय अमित सिंह व 23 वर्षीय प्रीति सिंह तथा दूसरे पक्ष से 70 वर्षीय आदिनाथ सिंह, 52 वर्षीय मनोज सिंह, 60 वर्षीय विजय शंकर सिंह, 48 वर्षीय धनंजय सिंह व 50 वर्षीय पुष्पा घायल हो गयीं।

सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात की गयी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।