MEMU Train Service Extended from Ballia to Patliputra Bihar दो माह के लिए हुआ बलिया-पाटलिपुत्र मेमू का विस्तार, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsMEMU Train Service Extended from Ballia to Patliputra Bihar

दो माह के लिए हुआ बलिया-पाटलिपुत्र मेमू का विस्तार

Balia News - बलिया से पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन तक चलने वाली मेमू ट्रेन सेवा को दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेल विभाग ने पहले इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 1 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
दो माह के लिए हुआ बलिया-पाटलिपुत्र मेमू का विस्तार

बलिया, संवाददाता। बलिया से बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन तक चलने वाली मेमू के संचालन को एक बार फिर विस्तार दिया गया है। रेल अफसरों ने इस ट्रेन का संचालन अगले दो माह तक के लिए बढ़ दिया है। इससे दोनों राज्यों के यात्रियों को सहुलियत मिलने की उम्मीद है। रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार 05297 पाटलिपुत्र-बलिया मेमू विशेष गाड़ी एक अप्रैल से 30 जून तक पाटलिपुत्र से 08.15 बजे प्रस्थान कर दीघा ब्रिज हाल्ट से 08.22 बजे, भरपुरा पहलेजाघाट से 08.39 बजे, परमानन्दपुर से 08.51 बजे, नयागांव से 08.58 बजे, सीतलपुर से 09.06 बजे, दिघवारा से 09.15 बजे, अवतार नगर से 09.24 बजे, बड़ा गोपाल से 09.41 बजे, गोल्डिनगंज से 10.07 बजे, छपरा कचहरी से 10.31 बजे, छपरा से 10.45 बजे, गौतम स्थान से 10.58 बजे, मांझी से 11.08 बजे, बकुलहा से 11.18 बजे, सुरेमनपुर से 11.27 बजे, दलछपरा से 11.33 बजे, रेवती से 11.39 बजे, सहतवार से 11.49 बजे तथा बांसडीह रोड से 12.28 बजे छूटकर बलिया 12.45 बजे पहुंचेगी ।

वापसी में ट्रेन संख्या 05298 बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष गाड़ी बलिया से 13.00 बजे प्रस्थान कर बांसडीह रोड से 13.13 बजे, सहतवार से 13.47 बजे, रेवती से 14.03 बजे, दलछपरा से 14.09 बजे, सुरेमनपुर से 14.16 बजे, बकुलहा से 14.25 बजे, मांझी से 14.34 बजे, गौतम स्थान से 14.53 बजे, छपरा से 15.20 बजे, छपरा कचहरी से 15.29 बजे, गोल्डिन गंज से 15.49 बजे, बड़ा गोपाल से 16.01 बजे, अवतार नगर से 16.11 बजे, दिघवारा से 16.20 बजे, सीतलपुर से 16.27 बजे, नयागांव से 16.34 बजे, परमानन्दपुर से 16.44 बजे, भरपुरा पहलेजाघाट से 17.31 बजे तथा दीघा ब्रिज हाल्ट से 17.42 बजे छूटकर 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। बताया जाता है कि इसी साल 10 जनवरी को इस ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ था। रेल विभाग ने पहले इस गाड़ी को 31 मार्च तक चलाने का निर्णय किया था। ट्रायल में यात्रियों की संख्या ठीकठाक होने पर एक बार फिर संचालन को विस्तार दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।