लॉज में मिली लाश के मामले में युवक पर हत्या का केस
Balia News - बलिया में एक लॉज में गाजीपुर की 29 वर्षीय युवती नेहा परवीन की लाश मिली। पुलिस ने उसकी मां की शिकायत पर उसके प्रेमी जमील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, सीसीटीवी...

बलिया, संवाददाता। शहर के एक लॉज में गाजीपुर की युवती की लाश मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर उसके प्रेमी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस घटना की गुत्थी सुलझाने में भी जुटी है। इसके लिए लॉज में लगे सीसीटीवी की डीबीआर, मृतका तथा उसके प्रेमी के मोबाइल आदि को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अफसरों ने एक टीम को वाराणसी तथा दूसरी टीम को गाजीपुर भेजा है। उम्मीद है जल्द ही इस वारदात पर से पर्दा हट जायेगा। शहर के स्टेशन-टाउन हाल रोड पर रविवार की रात लॉज में गाजीपुर नगर कोतवाली के मोहनपुरवा पीर नगर निवासी 29 वर्षीय नेहा परवीन की लाश मिली थी, जबकि उसी कमरे में उमरगंज नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय जमील अहमद खून से लथपथ मिला था। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद नेहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि जमील को वाराणसी रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग की पुष्टि होने के बाद यह मामला उलझ गया।
पोस्टमार्टम के बाद युवती की लाश लेकर सोमवार को परिजन गाजीपुर चले गये। तब उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी थी। उधर, मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने दो टीमों को इसकी तहकीकात में लगाया। एक टीम को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती जमील का बयान लेने के लिए भेजा गया, जबकि दूसरी टीम को मृतका नेहा के घर परिजनों से मामले पर और जानकारी लेने के लिए लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।