चंदन हत्याकांड में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Balia News - मानगढ़ निवासी चंदन बिंद का शव गेहूं के खेत में मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। चंदन 18 मार्च को खाना खा रहा था, तभी उसे बुलाने के लिए फोन...
रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मानगढ़ निवासी चंदन हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दो भाईयों समेत पांच के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक बिहार के छपरा का रहने वाला है जो मानगढ़ के आरोपियों का रिस्तेदार है। चार दिनों से गायब चंदन बिंद का शव शनिवार को गांव के सीवान में गेहूं के खेत में पड़ा मिला। इस मामले में उसके पिता श्याम बिहारी प्रसाद ने 19 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराया था। पुलिस तहरीर के आधार पर मानगढ़ निवासी सुरेंद्र यादव, उसके भाई श्रीभगवान यादव, बलि यादव, दीपक यादव व छपरा (बिहार) के सारण थाना क्षेत्र के दहियांव निवासी रोहित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मानगढ़ गांव में रविवार को रेवती पुलिस के साथ ही बैरिया एसओ राकेश कुमार सिंह व पीएससी के जवानों को तैनात किया गया है। चंदन की मां इंद्रावती, बहन पूनम, गुड़िया व पुष्पा ने का कहना है कि 18 मार्च की रात करीब आठ बजे चंदन खाना खा रहा था। इसी बीच गांव के एक युवक ने एक आरोपी के मोबाइल से फोन किया। उसने खाकी बाबा के मठिया पर खीर-पूड़ी खाने के लिए बुलाया। इसके बाद खाना छोड़कर वह घर से चला गया। एक-डेढ़ घंटे बाद जब देर होने पर उसको बुलाने के लिए फोन किया गया तो चंदन का मोबाइल का स्वीच बंद बताने लगा। इसके बाद रात में ही खोजबीन होने लगी, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। परिवार के लोग खाकी बाबा के स्थान पर पहुंचे तो वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था। अगले दिन इस मामले से पुलिस को अवगत कराया गया लिहाजा गुमशुदगी दर्ज हो सकी। मृतक की मां व बहनों का कहना है कि चंदन की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है। इस सम्बंध में एसओ प्रशांत चौधरी का कहना है कि फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरी तहकीकात के बाद पूरी घटना के ऊपर से पर्दा हट सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।