छात्रवृत्ति और जाति प्रमाणपत्र को छात्रों ने किया प्रदर्शन
Balia News - बलिया में छात्रवृत्ति न मिलने और गोंड खरवार समाज के लोगों को एसटी प्रमाणपत्र जारी न होने से छात्र आक्रोशित हो गए। पूर्वांचल संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों ने टीडी कॉलेज से जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट...

बलिया। छात्रवृत्ति नहीं मिलने व गोंड खरवार समाज के लोगों को एसटी प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाने से आक्रोशित छात्रों ने पूर्वांचल संघर्ष समित के बैनर तले बुधवार को टीडी कॉलेज से जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने छात्रवृति के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी व गोंड, खरवार जाति प्रमाण पत्र के लिए एडीएम को फोन कर निर्देश दिया। आंदोलन में टीडी कॉलेज, एससी कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज आदि के छात्र शामिल थे। समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि प्रदेश के वर्तमान सरकार में छात्रों को छात्रवृति नहीं दी जा रही है। वहीं जनजाति गोंड, खरवार छात्र तो जाति प्रमाण पत्र के अभाव में छात्रवृत्ति फॉर्म भरने से ही वंचित हो गये हैं। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति समाज के हर वर्ग के छात्र नौजवानों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। अभिनाश, नंदन सिंह, आदित्य योगी सिंह, कृष्ण प्रताप यादव गोलू, राजू यादव, लक्ष्मण यादव, सोनू भारती, सूरज भारती आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।