छात्रावास की शुरू हुई साफ-सफाई, बिजली समस्या के समाधान को टेंडर जल्द
Rampur News - रामपुर राजकीय पॉलिटेक्निक छात्रावास में समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा। सफाई का काम शुरू हो चुका है और बिजली समस्या के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। प्रधानाचार्य ने छात्रों की समस्याओं के...

रामपुर राजकीय पॉलिटेक्निक छात्रावास के दिन सुधरने वाले है। यहां आनी वाली सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान होने जा रहा है। छात्रावास की सफाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही बिजली समस्या के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, प्रधानाचार्य ने छात्रों की समस्या के समाधान के लिए भी एक टीम का भी गठन किया है। हिन्दुस्तान ने दस जनवरी को बोले रामपुर की शुरूआत की थी। इस बोले रामपुर के तहत लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या को उजागार किया गया। इसी क्रम में हिन्दुस्तान की टीम रामपुर राजकीय पॉलिटेक्निक छात्रावास पहुंची। यहां रहने वाले छात्रों ने कई तरह की समस्या बताई। जिसमें सबसे बड़ी समस्या सफाई,मार्ग और बिजली की समस्या की थी। इस बीच शनिवार के अंक में इसका प्रकाशन हुआ। जिसके बाद छात्रावास के प्रधानाचार्य ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अहम कदम उठाया। छात्रावास में साफ सफाई का काम शुरू किया गया है। साथ ही छात्रावास में बिजली के वायरिंग और बोर्ड को सही करने के लिए टेंडर प्रकिया की जा रही है।
-छात्रावास में साफ सफाई और मरम्मत के लिए भी जल्द ही टेंडर दिया जाएगा। छात्रावास में रह रहे छात्रों की मुख्य समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही छात्रों की समस्याएं दूर की जाएंगी।
- डीवी सिंह, प्रधानाचार्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।