एक्सप्रेस वे: बुलंदशहर जेल से बी-वारंट पर ला करेगी पुलिस पूछताछ
Mathura News - कार लूट करने वाले शातिर लुटेरों की तलाश में जेवर, अलीगढ़ में दबिशेंकार लूट करने वाले शातिर लुटेरों की तलाश में जेवर, अलीगढ़ में दबिशें -लूट करने वाले

यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह कुशीनगर के लोगों से कार व मोबाइल लूट कर भागे शातिरों की तलाश में पुलिस संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है। जेवर-अलीगढ़ में दबिश के दौरान सटीक सूचना पर पहुंची पुलिस से चंद मिनट पहले ही निकल गये। पुलिस लगातार पीछा कर रही है। वहीं लूट करने के एक आरोपी द्वारा अपनी जमानत तुड़वाकर बुलंदशहर में सरेंडर कर दिया था। उसे बी-वारंट पर लाने की तैयारी पुलिस ने कर दी है, ताकि उसे बुलंदशहर जेल से लाकर उससे पूछताछ कर सके। बताते चलें कि शनिवार सुबह होंडा सिटी से श्रीराम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी अपने दोस्त मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा के साथ वैष्णो देवी दर्शन को जाते समय नौहझील क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन-63 के समीप वे लघु शंका को रुकने के दौरान पीछे से आये वैन्यू कार सवार बदमाश गन प्वाइंट पर ले होंडा सिटी कार, दो मोबाइल व 70 हजार रुपये लूट ले गये थे। इसके बाद से ही पुलिस टीमें लगातार तलाश कर रही हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस टीमों ने सीसी टीवी फुटेज, सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से लूट करने में शामिल तीनों शातिरों की पहचान करने के बाद से उनकी तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही थी। पुलिस से बचने को लेकर लूट में शामिल एक शातिर ने अपनी पुरानी जमानत तुड़वाकर बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, वहीं उसके दो साथी भागे हुए हैं। थाना पुलिस ने सरेंडर करने वाले शातिर से पूछताछ करने के लिये उसे बुलंदशहर जेल से बी-वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है, ताकि उसे लाकर पूछताछ की जा सके। वहीं उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस टीमें जेवर-अलीगढ़ में संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है।
पुलिस टीमें एक्सप्रेस वे पर कार लूटने वालों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है। जल्द कार, मोबाइल, नकदी लूट करने वाले शातिर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं जमानत तुड़वा कर बुलंदशहर जेल में बंद शातिर को बी-वारंट पर लाकर पूछताछ की जायेगी। पुलिस बी-वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है-गुंजन सिंह, सीओ मांट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।