Heritage Children Academy Celebrates Constitution Day and Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsHeritage Children Academy Celebrates Constitution Day and Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary

हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

Rampur News - शनिवार को हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में संविधान दिवस को भीमराव अंबेडकर की जयंती के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ रीना दुबे, मनोज कुमार पांडे और एल आर कुशवाहा ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 13 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

शनिवार को हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में संविधान दिवस को भीमराव अंबेडकर की जयंती के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे, प्रबंधक मनोज कुमार पांडे एवं को-ऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा ने सामूहिक रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। तत्पश्चात प्रार्थना सभा में छात्र अर्नव पांडेय द्वारा सुविचार छात्रा सिद्धी गंगवार ने भाषण से संविधान एवं अंबेडकर जी की मार्मिक एवं प्रभावशाली जीवन शैली पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे ने अपने वक्तव्य में बताया कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी ने विषम परिस्थितियों में ही शिक्षा प्राप्त की और समाज को समता का अधिकार दिया। उन्होने विद्यार्थियों को समझाया कि अपने आप को विद्यार्थी जीवन की कसौटी पर कसते हुए अपने जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठ, सदाचार जैसे मार्गों को अपनाओ और अपने परिवार, समाज और देश के लिए एक जीवंत उदाहरण बन यह साबित करो कि आज भी भारत देश में भीमराव अंबेडकर जैसी प्रतिभाएं जीवित हैं और उनके जीवन मूल्यों को स्थापित करते हुए सदा- सदा के लिए प्रयासरत हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक मनोज कुमार पांडे, प्रधानाचार्या डॉ रीना दुबे और कोऑर्डिनेटर एल आर कुशवाहा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।