रेलमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 अप्रैल को जमालपुर रेल कारखाना का दौरा करेंगे। उनके आगमन से पहले, रेलवे बोर्ड के एएम (पीयू) संजय कुमार पंकज 15 अप्रैल को निरीक्षण के लिए आएंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रेल कारखाना जमालपुर आगामी 21 अप्रैल को आ रहे हैं। इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। रेल मंत्री के आगमन के पूर्व रेलवे बोर्ड के अतिरक्ति सदस्य (उत्पादन इकाई) के एएम (पीयू) संजय कुमार पंकज आगामी 15 अप्रैल को जमालपुर आएंगे। उनकी टीम सुबह दल्लिी से जमालपुर करीब सात बजे पहुंच जाएंगी। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक कारखाना का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। एएम (पीयू) के आगमन को लेकर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। जिन शॉपों में निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा, वहीं सीसीटीवी कैमरे से चप्पा-चप्पा लैस किया जा रहा है। एएम (पीयू) की अगुवाई रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल करेंगे। साथ में कारखाना के विभन्नि शॉपों के डप्टिी, फोरमैन, चार्जमैन सहित रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद होंगे। भारतीय रेलवे में, एएम (पीयू) रेलवे बोर्ड के भीतर अतिरक्ति सदस्य (उत्पादन इकाई) हैं। संजय कुमार पंकज, वर्तमान में रेलवे बोर्ड में अतिरक्ति सदस्य के पद पर हैं। सूत्रों के अनुसार एसके पंकज जमालपुर वर्कशॉप में पहले डब्लूएम के पद पर भी रह चुके हैं।
एएम (पीयू) का मिनट टू मिनट दौरा : एएए (पीयू) एसके पंकज सुबह दस बजे कारखाना परिसर स्थित एसबीआई एटीएम पहुंचेंगे, इसके बाद बायोमेट्रिक सस्टिम का निरीक्षण करेंगे। क्रेन शॉप, सीटीआरबी शॉप, हेरीटेज संग्राहलय, वैगन नर्मिाण शॉप, बीटीसी, डब्लूसीएस शॉप, डब्लूआरएस टू, कसनव बोगी शॉप का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीपीटी और कॉन्फेरेंस हॉल में रेल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।