Five Injured in Multiple Road Accidents in Deoghar One Critical अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFive Injured in Multiple Road Accidents in Deoghar One Critical

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

देवघर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति, निरंजन यादव, गंभीर स्थिति में हैं। वह पूजा करने के बाद बाइक से लौट रहे थे जब उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 13 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

देवघर,प्रतिनिधि। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल हो गया। जिसमें एक घायल की हालत गंभीर हैं। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति निरंजन यादव है, जो बांका बजार निवासी हैं। जानकारी के अनुसार वह पूजा करने के लिए देवघर आए थे । पूजा करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रढ़िया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दूसरी घटना मोहनपुर थाना के बसडीहा गांव दो बाइक में टक्कर होने से एक बाइक पर सवार एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए हैं। दोनों दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बकुला गांव निवासी निवेदिता कुमारी व लाल बाबू कुमार शामिल है। दोनों एक बाइक पर सवार होकर देवघर आ रहे थे । उसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक चालक ने धक्का मार कर फरार हो गया । जिससे दोनों घायल हो गए । तसरी घटना कुंडा थाना के पांडेय दुकान के पास अनियंत्रित बाइक के चपेट में आने से पैदल चल रहे एक व्यक्ति घायल हो गए । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही उसे इलाज के लिए पहुंचाया । जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल नाढ़ी पकरिया गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव है। जो बाजार से घर जा रहे थे । इस दौरान सामने से आ रही अज्ञात वाहन चालक ने धकका मार दिया । जिससे वह घायल हो गए । सभी मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।