एम्स के कार्यकारी निदेशक से मिला 7 सदस्यीय शिष्टमंडल
झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर का 7 सदस्यीय शिष्टमंडल शनिवार को एम्स के कार्यकारी निदेशक से मिला। समाज ने स्मारिका भेंट की और डायविटीक फुट अल्सर के अनुसंधान की सराहना की। पेंशनरों के लिए शिविर और...

देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर का 7 सदस्यीय शिष्टमंडल शनिवार को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय से मिला। इस दौरान समाज द्वारा प्रकाशित स्मारिका उन्हें भेंट की गई। मौके पर डायविटीक फुट अल्सर इलाज के लिए एम्स द्वारा किए गए सफल अनुसंधान तथा प्राथमिकता के आधार पर पेंशनर भवन में ईएनटी विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर पेंशनरों का नियमित जांच करने के लिए शिष्टमंडल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी गई। साथ ही शिष्टमंडल द्वारा भविष्य में आंख एवं ऑर्थो संबंधी बीमारियों के लिए शिविर आयोजित करने तथा पेंशनरों के लिए फूल बॉडी जांच का प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया गया। एम्स के कार्यकारी निदेशक द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए निकट भविष्य में आग्रह को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर शिष्टमंडल में सचिव जयप्रकाश सिंह, रामेश्वर सिंह, जयप्रकाश चौधरी, रामकिशोर प्रसाद सिंह, रामाज्ञा दुबे ,राजेश झा एवं राणा विजय शंकर सिंह मौजूद थे। इसके पूर्व पेंशनर भवन में 14 अप्रैल सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह, वैसाखी पर्वोत्सव एवं बाबासाहेब अंबेडकर जयंती समारोह के तैयारी की समीक्षा सचिव द्वारा की गयी। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया। समीक्षा बैठक में शशि शेखर सिंह, सत्यजीत सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, परमेश्वर मोदी, राजेंद्र भगत, राजीव लोचन सिंहा, अभिमन्यु राय ,राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे। मौके पर सचिव ने बताया कि झारखंड पेंशनर कल्याण समाज द्वारा 14 अप्रैल को पेंशनर भवन में सत्र 2025 -28 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, बैसाखी पर्वोत्सव एवं बाबासाहेब अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन पूर्वाहन 11:30 बजे से आहूत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।