Alumni Talk on Recent Trends in Mechanical Engineering Held at BSA College कार्यशाला में छात्रों को दी व्यवहारिक उपयोगों की जानकारी, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAlumni Talk on Recent Trends in Mechanical Engineering Held at BSA College

कार्यशाला में छात्रों को दी व्यवहारिक उपयोगों की जानकारी

Mathura News - बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में विद्यार्थियों के कौशल व तकनीकी ज्ञान में पारंगता लाने के लिए रीसेन्ट ट्रे

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 13 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
कार्यशाला में छात्रों को दी व्यवहारिक उपयोगों की जानकारी

मथुरा। बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में विद्यार्थियों के कौशल व तकनीकी ज्ञान में पारंगता लाने के लिए रीसेन्ट ट्रेन्ड्स इन इन्ड्रस्टीज विषय पर एक दिवसीय एलुमनाई टॉक का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को नवीनतम एवं आधुनिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेन्डस के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कालेज के एलुमनाई व सीनियर मैनेजर एक्सट्रीया इण्डिया प्रा.लि. महेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर एक-दूसरे से जुड़े हैं। दोनों ही एक-दूसरे पर निर्भर हैं। टॉक का आयोजन विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार वाजपेयी एवं डीन एकेडमिक्स वरूण छावड़ा के मार्गदर्शन में कराया गया। इस एलुमनाई टॉक में रीसेन्ट टेन्ड्स इन इन्ड्रस्टीज के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया और छात्रों को अनेक व्यावहारिक उपयोगों की जानकारी दी गई। इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार वाजपेयी एवं डीन एकेडमिक्स वरुण छावड़ा और बीटेक तृतीय वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राआों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट उमाशंकर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन इंजी. नितिन मित्तल, निदेशक प्रोफेसर डा. श्याम सुन्दर अग्रवाल एवं रजिस्ट्रार भगवान सिंह ने एलुमनाई टॉक की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के एलुमनाई टॉक की निरन्तर आवश्यकता है। छात्रों को अपनी कौशल वृद्वि के लिए ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इस एलुमनाई टॉक के सफल आयोजन की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।