महाराज बाबा की मठिया जाने वाले मार्ग पर पसरी गंदगी
Balia News - रानीगंज के बैरिया ब्लाक के चकगिरधार पंचायत में पिछले छह महीने से सफाईकर्मी नहीं हैं। इससे नालियां जाम हो गई हैं और सड़कों पर कचरा फैला हुआ है, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। श्रद्धालुओं...

रानीगंज। बैरिया ब्लाक के चकगिरधार पंचायत पिछले छह महीने से सफाईकर्मी विहीन है। सफाईकर्मी की तैनाती न होने से गांव की नालियां जाम हो गयी हैं तथा सड़कें कचरा से पटी पड़ी हैं। इससे एक ओर जहां संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं महाराज बाबा मठिया पर जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लगा होने से पूजन-अर्चन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहद कठिनाई हो रही है। द्वाबा का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के राहों में जमा कचरे का अंबार श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मिन्नतें मांगने व मिन्नतें पुरे होने पर अपनी मिन्नतें उतारने के लिए यहां पहुंचते है। लेकिन जगह-जगह गंदगी के अम्बार से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव के प्रधान ने सफाईकर्मी की तैनाती के लिए कई बार आवाज उठाई लेकिन आज तक सफाईकर्मी की तैनाती नहीं हो सकी। इस संबंध में एडीओ पंचायत उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही वहां सफाईकर्मी नियुक्त किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।