विद्यालय में सोते मिले शिक्षक को बीएसए ने दिया नोटिस
Balia News - बलिया में एक शिक्षक, जो विद्यालय में सोते हुए पाया गया, को बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई है, लेकिन बीईओ का निलंबन अभी तक नहीं हुआ। शिक्षकों का मानना...

बलिया। विद्यालय में सोते मिले शिक्षक को बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इस मामले में उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी दी है। बीईओ के निलम्बन की संस्तुति पर कार्रवाई की केवल औपचारिकता करने पर विभाग में कई तरह की चर्चा हो रही है। बीईओ सोहांव लालजी ने चेकिंग के दौरान 10 मार्च को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरही के अध्यापक नंदलाल सिंह को विद्यालय अवधि में सोते हुए पकड़ा है। उनकी जांच में स्कूल के कमरे से बिस्तर तकिया भी मिला था। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की संस्तुति किया था। हालांकि, बावजूद बीएसए ने कार्रवाई के नाम पर प्रतिकूल प्रविष्टि की खानापूर्ति किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षकों का दबी जुबान कहना है कि कई बार सामान्य सी गलतियों पर शिक्षकों को निलंबित कर मामले में जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया जाता है, लेकिन इस मामले में शिक्षक के प्रति विभागीय कृपा हैरान करने वाला है। कहा तो यह भी जा रहा कि डीएम की ओर से भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वह भी बेअसर साबित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।