स्कूली बस की चपेट में आने मासूम छात्र की मौत
Balia News - बलिया में एक स्कूल बस की चपेट में आने से सात वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना के समय पिता अपने दोनों बेटों को बाइक से घर छोड़ने जा रहे थे। अचानक बाइक गिरने से छोटे बेटे को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल...

बलिया, संवाददाता। शहर के ओवरब्रिज पर गुरुवार को स्कूली बस की चपेट में आने से सात वर्षीय छात्र की मौत हो गयी। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रोते-रोते बुरा हाल है। शहर के गड़वार रोड के सावित्री नगर निवासी सोनू सिंह दवा के व्यापारी हैं। पत्नी व दो बच्चों के साथ सावित्री नगर में रहते हैं। उनका आठ वर्षीय पुत्र लड्डू सिंह कक्षा तीन व सात वर्षीय दीपत्मान सिंह कक्षा दो में कासिम बाजार-जगदीशपुर मार्ग स्थित निजी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल की छुट्टी पर सोनू दोनों बेटे को बाइक से घर छोड़ने जा रहे थे। ओवरब्रिज पर अचानक बाइक अनियंत्रित होने से दोनों बेटे सड़क पर गिर गए। उसी दौरान सामने से आ रही स्कूली बस की चपेट में आने से छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दौड़कर उसे बस के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचते ही बेसुध हो गयी। कुछ देर बाद होश आने पर दहाड़ मारकर रोने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।