बालू उतारते समय डंपर पलटने से चालक की मौत
Balia News - बैरिया में एनएच-31 पर चांद दीयर के पास एक ट्रक से बालू उतारते समय डंपर पलटने से चालक धर्मवीर यादव की मौत हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच-31 पर चांद दीयर के पास गुरुवार की देर शाम ट्रक से बालू उतारते समय डंपर पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रीनफील्ड-वे निर्माण के लिए एक ट्रक बालू लेकर मांझी की ओर से आ रहा था। चांद दियर चौकी के पास ट्रक खराब हो गया। ट्रक से बालू अनलोड करने के लिए डंपर मंगाया गया था। बालू अनलोड करते समय डंपर पास के खाई में पलट गया, जिससे चालक 40 वर्षीय धर्मवीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह व चांद दियर चौकी इंचार्ज परमात्मा नंद मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत चालक भोजपुर (बिहार) जिला के संदेश थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का निवासी था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।