बीएसए ने चार विद्यालयों समेत बीआरसी सिराथू का किया निरीक्षण
Kausambi News - शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने चार विद्यालयों और बीआरसी सिराथू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी भी विद्यालय में खामी नहीं मिली। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति...
बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को चार विद्यालयों समेत बीआरसी सिराथू का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें किसी भी विद्यालयों में कोई खामी नहीं मिली। विद्यालयों व बीआरसी की चाकचौबंद व्यवस्था पर बीएसए ने संतोष जाहिर किया है। औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वह बीआरसी मंझनपुर के चक नगर प्रथम स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में पांच शिक्षकों में चार उपस्थित मिले। शिक्षामित्र अनीता देवी अनुपस्थित रहीं। पंजीकृत 62 बच्चों के सापेक्ष 34 ही उपस्थित रहे। इस पर उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके बाद वह बीआरसी सिराथू के प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर बेला पहुंचे। यहां सभी पांच शिक्षक उपस्थित मिले। पंजीकृत 156 बच्चों के सापेक्ष 106 उपस्थित मिले। मध्यान्न भोजन में तहरी बनी पाई गई। इसके बाद वह इसी गांव के जूनियर विद्यालय पहुंचे। यहां तैनत दोनो शिक्षक उपस्थित मिले। पंजीकृत 135 बच्चों के सापेक्ष 107 उपस्थित रहे। शैक्षिक स्तर संतोषजनक मिला। इसके बाद उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय फतेहपुर बेला का निरीक्षण किया। पंजीकृत छ: शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष पांच उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान पंजीकृत 232 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 158 उपस्थित मिले। इस दौरान बीएसए ने बच्चों को अच्छे से पठन-पाठन करने की प्रेरणा देते हुए उत्साहवर्धन किया। अंत में उन्होंने बीआरसी सिराथू का निरीक्षण किया। यहां तैनात आठ कार्मिकों में सात उपस्थित रहे। परिचारक सुरेश कुमार अनुपस्थित रहे। परिसर में साफ-सफाई ठीक मिलने पर बीएसए ने संतोष जताया। औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन व सफाई व्यवस्था, मध्यान्न भोजन मेन्यू के मुताबिक मिलने पर बीएसए ने संतोष जाहिर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।