दसवीं का परिणाम खिसका, 12वीं में तीन फीसदी सुधार
Balia News - यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में बलिया जिले का हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में घटकर 85.96% हो गया है, जिससे जिले की रैंकिंग 58वीं से 66वीं पर आ गई है। वहीं, इंटरमीडिएट में सुधार हुआ...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड में जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में नीचे खिसका है, जबकि इंटरमीडिएट में बेहतरी आयी है। उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ने से इंटर में प्रदेश की रैंकिंग भी सुधरी है। वर्ष 2024 में हाईस्कूल में कुल 87.08 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इस बार यह प्रतिशत घटकर 85.96 प्रतिशत हो गया है। इसके चलते प्रदेश की रैंकिंग में भी जिला नीचे उतरा है। पिछले वर्ष हाईस्कूल में जिले की 58वीं रैंक थी, जबकि इस बार यह और नीचे 66वीं पायदान पर आ गया है। हालांकि इंटर के परिणाम में सुधार हुआ है। पिछले वर्ष 12वीं में 70.71 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस बार यह बढ़कर 73.78 प्रतिशत हो गया है। इसके चलते प्रदेश में भी जिले की रैंकिंग चार पायदान ऊपर चढ़ी है। पिछले वर्ष इंटर में जिले की 74वीं रैंक थी। इस बार यह 70वें नम्बर पर पहुंच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।