UP Board Exam Static Magistrate and JE Removed for Negligence लापरवाही में हटाये गये दो मजिस्ट्रेट, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUP Board Exam Static Magistrate and JE Removed for Negligence

लापरवाही में हटाये गये दो मजिस्ट्रेट

Balia News - बलिया में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक कुमार पांडेय और पीडब्ल्यूडी के जेई मनिराम को लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है। डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और नए अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 3 March 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
लापरवाही में हटाये गये दो मजिस्ट्रेट

बलिया, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा में बातौर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के जेई को हटा दिया गया। दोनों पर लापरवाही बरतने का आरोप है। डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दी है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) की ओर से अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने लिखा है कि 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने मनियर इंका मनियर पर ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक कुमार पांडेय की स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रुप में ड्यूटी लगी हुई थी। एक मार्च को उनके द्वारा परीक्षा में लापरवाही बरती गयी लिहाजा जिविनि ने डीएम को रिपोर्ट भेजा था। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विवेक की जगह पूर्ति निरीक्षक मनियर गुफरान राईन की तैनाती की गयी है। डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को भी उक्त परीक्षा केंद्र पर रिर्जव स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात रहने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार शिव नारायण उमावि ससना बहादुरपुर पर तैनात स्टैटिक मजिस्टे्रट लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के जेई मनिराम को हटाकर उनकी जगह पर सीयर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी श्याम प्रसाद को तैनात किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।