80.21 % : उत्तर मध्यमा में हर्ष मिश्र जिले में अव्वल
Balia News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। पंडित काशीनाथ संस्कृत उमावि फेफना के हर्ष मिश्र ने 80.21 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया। अन्य शीर्ष...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परिणाम बुधवार को जारी हो गया। देर शाम तक मिले नतीजों के मुताबिक उत्तर मध्यमा (अंतिम) की परीक्षा में पंडित काशीनाथ संस्कृत उमावि फेफना के हर्ष मिश्र ने 80.21 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है। श्री मरूपालेश्वर हरि प्र. रामानुज आदर्श संस्कृत उमावि सहतवार के हर्ष कुमार चौबे ने 79.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा तथा बागेश्वरी संस्कृत उमा महाविद्यालय हरपुर नयी बस्ती के छात्र राजू गुप्त ने 77.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। इनके अलावा श्री मंगल बाबा आदर्श संस्कृत उमावि ब्रह्मस्थान बनकटा कलां के आनंद यादव व श्री हंसनाथ आदर्श संस्कृत उमावि बनकटाकलां खेजुरी की पूजा ने 77.75 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथा, बागेश्वरी संस्कृत उमा महाविद्यालय हरपुर नयी बस्ती के राजू यादव ने 77.16 प्रतिशत के साथ पांचवां, श्री मंगल बाबा आदर्श संस्कृत उमावि ब्रह्मस्थान बनकटा कलां के अथर्व यादव ने 77 फीसदी के साथ छठां, बागेश्वरी संस्कृत उमा महाविद्यालय हरपुर नयी बस्ती के चंदन ने 76.50 फीसदी के साथ सातवां, राजमुनी रामपूजन संस्कृत उमावि बैरिया के अमित यादव ने 76.33 फीसदी के साथ आठवां, श्री मंगल बाबा आदर्श संस्कृत उमावि ब्रह्मस्थान बनकटा कलां के आदित्य कुमार यादव ने 76 फीसदी के साथ नौवां तथा श्री बजरंग आदर्श संस्कृत उमावि दादर सिकंदरपुर के अनुराग गुप्त ने 75.75 फीसदी अंक के साथ जिले में दसवां स्थान हासिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।