हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
Barabanki News - हैदरगढ़-रायबरेली मार्ग पर हुई एक कार और बाइक की टक्कर में 25 वर्षीय युवक सुनील कुमार मिश्र की मृत्यु हो गई। सुनील बाइक से घर लौट रहे थे, तभी दुर्गेश कुमार की वैगनआर से दुर्घटना हो गई। दोनों को गंभीर...

हैदरगढ़। क्षेत्र के हैदरगढ़-रायबरेली मार्ग पर कार की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जनपद रायबरेली के थाना शिवगढ़ के मिश्रन पुरवा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र (25) बाइक से हैदरगढ़ कस्बा से घर वापस आ रहा था। इसी गांव के निवासी दुर्गेश कुमार उर्फ मंटू शुक्ला वैगनआर से हैदरगढ़ जा रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के नयनखेर गांव के समीप बाइक व कार में टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल कार सवार मंटू व बाइक सवार सुनील कुमार को इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।