उतरौला में ऑल इंडिया मुशायरा 26 को
Balrampur News - गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। बज्मे अदब एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी चमरूपुर की ओर

गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। बज्मे अदब एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी चमरूपुर की ओर से स्व. मुलायम सिंह यादव के नाम शीर्षक को जीवंत करने के उद्देश्य से ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा की अध्यक्षता में 26 अप्रैल को उतरौला नगर स्थित एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया जायेगा। मुशायरे में गैसड़ी विधायक राकेश यादव एवं किठौर मेरठ विधायक शाहिद मंजूर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। यह जानकारी पूर्व विधायक अनवर महमूद खान ने दी। कहा कि 19वां ऑल इंडिया मुशायरा में शायर अज्म शाकरी, अबरार काशिफ, महशर अफरीदी, आजाद प्रतापगढ़ी, खुर्शीद हैदर, वसीम रामपुरी, अली बाराबंकी, काविश रुदौलवी, मोहन मुन्तजिर, बिलाल सहारनपुरी, अजहर नवाज समेत कुल 26 शायर अपनी प्रस्तुति देंगे। युवा सपा नेता शाकिब महमूद ने लोगों से मुशायरे का लुत्फ उठाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।