सड़क चौड़ीकरण के लिए 75 करोड़ की मिली स्वीकृति
Balrampur News - श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला से सिद्वार्थ नगर की सीमा महुआ बाजार तक जाने वाली

श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उतरौला से सिद्वार्थ नगर की सीमा महुआ बाजार तक जाने वाली सड़क को दस मीटर चौड़ा करने के लिए शासन ने लगभग 75 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। सड़क चौड़ी होने पर आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उतरौला तहसील मुख्यालय से सिद्वार्थनगर सीमा तक 20.500 किमी लम्बी सड़क की चौड़ाई सात मीटर होने से इस सड़क पर गुजरने वाले वाहनो के बीच अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने राज्य मार्ग 26 को चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
उतरौला से महुआ बाजार सिद्वार्थ नगर सीमा तक सड़क को दस मीटर चौड़ा करने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसके निर्माण के लिए 74 करोड़ 75 लाख रुपये धनराशि की स्वीकृति दी है। इस सड़क पर सिद्वार्थनगर, बस्ती, सन्त कबीर नगर व गोरखपुर का सीधा सम्पर्क लखनऊ से हो जाएगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेन्डर प्रक्रिया होने के डेढ़ वर्ष के अन्दर सड़क निर्माण पूरा करा दिया जाएगा। क्षेत्रवासी राज कुमार, मोहम्मद अबरार, आदिल हुसैन, गीता देवी, शिव कुमार, श्याम बरन आदि ने बताया कि उतरौला से महुआ बाजार तक की सड़क चौड़ी हो जाने पर वाहनों के आवागमन को लेकर बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।