जातीय जनगणना के निर्णय पर कांग्रेस ने निकाली धन्यवाद यात्रा
Sonbhadra News - कांग्रेस कमेटी सोनभद्र ने जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज नगर में धन्यवाद यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य राहुल गांधी की जाति जनगणना कराने की मांग के समर्थन में था। यात्रा...
सोनभद्र। कांग्रेस कमेटी सोनभद्र ने जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में शुक्रवार को राबर्ट्सगंज नगर में धन्यवाद यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य राहुल गांधी के वर्षो की मेहनत और अथक प्रयासों से जाति जनगणना कराए जाने के लिए सरकार का तैयार होना है। जिलाध्यक्ष रामराज गोंड ने कहा कि राहुल गांधी ने सड़क से लेकर संसद तक जाति जनगणना कराए जाने मांग को लेकर लड़ाई लड़ी। नेता प्रतिपक्ष ने यहां तक कहा कि यदि हमारे इस मांग को बीजेपी सरकार नहीं मानती है तो इसी संसद में जाति जनगणना करा के देंगे, यह हमारा वादा है। आखिकर राहुल गांधी की मांग के आगे बीजेपी सरकार को झुकना पड़ा और जाति जनगणना कराने की घोषणा करना पड़ा।
इसी को लेकर आज धन्यवाद यात्रा निकाली गई है। धन्यवाद यात्रा राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौक से शुरू होकर मेन चौक महिला पुलिस थाना कचहरी होते हुए बढ़ौली चौक पर आकर समाप्त हुई। शहर अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा कि जातीय जनगणना कराने से पूरे देश में सभी जातियों का पता चल जाएगा और जनगणना के अधार सभी की हिस्सेदारी भी सुनिश्चित हो पाएगी। इस मौके पर ई. जितेंद्र पासवान, कमलेश ओझा, राजीव त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, जीउत मौर्य, संगीता श्रीवास्तव, बाबूलाल पनिका, राजबली पांडेय, दयाशंकर पांडेय, शरद पनिका, आशुतोश दुबे, सेतराम केशरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।