जहां काम हो वहीं पर करें बिजली कटौती : चीफ इंजीनियर
Prayagraj News - मई की भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में खुले तारों और जर्जर बिजली पोलों को बदला जा रहा है, जिसके कारण कई इलाकों में पांच से छह घंटे तक बिजली कटौती हो रही है।...

मई की भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। खुले तारों और जर्जर बिजली पोलों को बदले जाने का कार्य शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहा है। इसके चलते प्रतिदिन कई इलाकों में पांच से छह घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली आपूर्ति केवल उन्हीं क्षेत्रों में रोकी जाए जहां कार्य चल रहा हो। साथ ही कटौती की अवधि भी सीमित रखी जाए। शुक्रवार को मुख्य अभियंता ने टैगोर टाउन डिवीजन से जुड़े उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओवरलोड ट्रांसफार्मरों, बड़े बकायेदारों की संख्या और लाइन लॉस की स्थिति की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।