Grand Kalash Yatra Marks Start of Nine-Day Shri Ram Katha in Janakpur बलरामपुर-महामुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में निकाली कलश शोभायात्रा, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsGrand Kalash Yatra Marks Start of Nine-Day Shri Ram Katha in Janakpur

बलरामपुर-महामुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में निकाली कलश शोभायात्रा

Balrampur News - जरवा क्षेत्र के महा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर जनकपुर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा की शुरुआत के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। महंत मिथलेश नाथ योगी ने कलश यात्रा को रवाना किया। यात्रा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 31 March 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर-महामुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में निकाली कलश शोभायात्रा

जरवा, संवाददाता। जरवा क्षेत्र के महा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर जनकपुर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं नवरात्रि प्रारंभ के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलश शोभायात्रा जनकपुर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय कर धोबाहा नाला पहुंची। जहां विद्वान पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर यात्रा में शामिल हुईं। शोभायात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ महिलाओं और बच्चों के नृत्य ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। वापसी के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई। यह जुलूस गांव के चारों ओर परिक्रमा करते हुए महा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर के यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहां कलश में गंगाजल भरकर विधिवत रूप से स्थापित किया गया। श्रीराम कथा और भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था पीर रत्न नाथ समिति के अध्यक्ष सुनील कनौजिया व पुजारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि श्रीराम कथा 30 मार्च से सात अप्रैल तक चलेगी। श्रीराम कथा का वाचन प्रतिदिन शाम 7:00 से रात 10 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक सर्वेश महाराज करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी विशेष व्यवस्था की गई है। कलश शोभायात्रा में सावित्री देवी, तारा देवी, सीमा देवी, सुनील कनौजिया, लाले यादव, संतोष गुप्ता, लड्डू जायसवाल, इंद्रजीत साहू समेत भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार, उप निरीक्षक जीउत यादव, महेंद्र नाथ सिंह, विजय विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, नीलम यादव व लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।