हिन्दुस्तान ओलम्पियाड के टॉपर्स का लखनऊ में हुआ सम्मान
Balrampur News - बलरामपुर में हिन्दुस्तान ओलम्पियाड-2024 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के टॉपर छात्र, अभिभावक और प्रधानाचार्य उपस्थित थे। विजेताओं को नकद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए।...

बलरामपुर, संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र लखनऊ के माध्यम से हिन्दुस्तान ओलम्पियाड-2024 के विजेताओं को राजधानी में रविवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के कई टॉपर छात्र, अभिभावक व प्रधानाचार्य मौजूद थे। प्रत्येक कक्षा में प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100, द्वितीय 2100 व तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए नकद धनराशि के साथ मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
हिन्दुस्तान ओलम्पियाड-2024 प्रतियोगिता में जिले के सात विद्यालय के छात्र-छात्राएं टॉपर रहे हैं। इन विद्यालयों में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, जीसस एण्ड मैरी स्कूल एण्ड कॉलेज, एमजे एक्टिविटी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल उतरौला, ईशावास्यम एकोपोडियम तुलसीपुर, शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला व नूर पब्लिक स्कूल पचपेड़वा के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। छात्रा आस्था, समृद्धि, ईशान टंडन, प्रखर, आयुष, अंश कुमार, हर्षवर्द्धन पाठक, आशुतोष कुमार, आयुष कुमार, दिव्यांश कुमार, शौर्य यादव, आर्यन मिश्रा, अंकित कसौंधन, मनोज कुमारी, ताह्नवी चौरसिया, हसन रिज़वी, आयुश पाल व सादिया खान समेत दर्जनों बच्चों के नाम शामिल हैं। स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में से कई ने लखनऊ जाकर अपने पुरस्कार रविवार को प्राप्त किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।