सोलर पीवी इंस्टॉलेशन हेल्पर कोर्स प्रशिक्षण संपन्न
Balrampur News - बलरामपुर में तुलसीपुर मुख्यालय के गुरुकुल सेवा समिति द्वारा सोलर टीवी इंस्टॉलेशन हेल्पर कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को प्रमाण पत्र देकर कौशल विकास में निपुण बनाया गया। यह...

बलरामपुर, संवाददाता। तुलसीपुर मुख्यालय के गुरुकुल सेवा समिति के तत्वावधान में सोलर टीवी इंस्टॉलेशन हेल्पर कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें कौशल विकास में निपुण किया गया है।
नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत न्समापन समारोह में छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें कौशल विकास के तहत आत्म निर्भर बनाया गया है। ग्रीन जॉब सेक्टर स्किल काउंसिल एवं आरईसी लिमिटेड से नौ दिवसीय प्रशिक्षण छात्रों को दिया गया है। संस्था अध्यक्ष संजय कुमार, शाखा प्रबंधक सुषमा गुप्ता, ट्रेनर मोहम्मद अयूब लोन आदि ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।