Court Gives Clean Chit to Suspended Village Development Officer Satish Chaudhary ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी सवेतन बहाल, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCourt Gives Clean Chit to Suspended Village Development Officer Satish Chaudhary

ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी सवेतन बहाल

Kausambi News - विकास खंड सिराथू की ग्राम पंचायत कशिया में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी को हाईकोर्ट ने क्लीन चिट दी है। उन पर धनराशि आहरण के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था। अब न्यायालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी सवेतन बहाल

विकास खंड सिराथू की ग्राम पंचायत कशिया में तैनाती के दौरान धनराशि आहरण के मामले में निलंबित ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी को हाईकोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। न्यायालय के आदेश पर डीडीओ ने उन्हें सवेतन बहाल करते हुए सिराथू ब्लॉक में तैनाती दे दी है। ग्राम पंचायत कशिया में तैनाती के दौरान ग्राम विकास अधिकारी पर धन का आहरण कर दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। मामले में स्पष्टीकरण नहीं देने पर उन्हें 22 अक्तूबर को डीडीओ ने निलंबित कर दिया था। ग्राम विकास अधिकारी ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट से उन्हें क्लीन चिट मिल गई। न्यायालय का आदेश होने के बाद डीडीओ ने उन्हें सवेतन बहाल करते हुए सिराथू ब्लॉक में पुन: तैनाती दे दी। हालांकि मामले में डीपीआरओ एके सिंह का कहना है कि अभी उन्हें ग्रामसभा का आवंटन नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।