Solution Day Organized in Balrampur 262 Complaints Received 124 Resolved समाधान दिवस में आए 262 मामले, 26 का कराया निस्तारण, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsSolution Day Organized in Balrampur 262 Complaints Received 124 Resolved

समाधान दिवस में आए 262 मामले, 26 का कराया निस्तारण

Balrampur News - बलरामपुर संवाददाता। शासन के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थानों में

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 10 May 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस में आए 262 मामले, 26 का कराया निस्तारण

बलरामपुर संवाददाता। शासन के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिले के आलाधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कराया। वही कुछ मामलों में पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण का आदेश दिया। समाधान दिवस में जिले में 262 प्रार्थना-पत्र आए, जिसमें से मौके पर 124 मामले का निस्तारण कराया गया। शनिवार को थाना कोतवाली नगर में एडीएम प्रदीप कुमार व एएसपी नमिता श्रीवास्तव ने फरियादियों शिकायतें सुनी। एडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि अगर कहीं कोई विवाद होता है तो सबसे पहले पुलिस वहां शांति व्यवस्था कायम कराए।

राजस्व के मामले में पुलिस बिल्कुल हस्तक्षेप न करें। राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ ही मामले का निस्तारण कराए। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस अभियोग लिखने से गुरेज न करें। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद विवेचना से स्पष्ट हो जाएगा की घटना सही है या गलत और इस आधार पर मामले का निस्तारण किया जाएगा। थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 24 मामले आये, जिसमें 16 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया। इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात में सदर एसडीएम हेमंत गुप्ता व सीओ ज्योति श्री के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम हेमंत गुप्ता ने बताया कि राजस्व के 12 व पुलिस के 8 मामले आए। जिसमें 6 मामलो का निस्तारण कराया गया। इसी क्रम में थाना ललिया में नायब तहसीलदार अनुपम शुक्ल व प्रभारी निरीक्षक ललिया सत्येंद्र वर्मा ने समाधान दिवस में समस्याएं सुनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।