संदिग्ध परिस्थिति में लटकता मिला विवाहिता का शव
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी मार्केट निवासी एक व्यक्ति के घर में

बलरामपुर, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी मार्केट निवासी एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार अपराह्न दो बजे विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। थाना तुलसीपुर के सुखरामपुर निवासी अतिकुर्रहमान ने बताया कि उनकी पुत्री 22 वर्षीय कुलसुम का विवाह चूड़ी मार्केट निवासी तौफीक पुत्र शरीफ के साथ 25 अगस्त 2024 को हुआ था। ससुरालीजन अक्सर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। शुक्रवार को उसकी हत्या कर शव टीन में एंगल से गले में दुपट्टा डालकर लटका दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।