Woman Denied Widow Pension Due to Verification Error in Tulsi Pur जीवित महिला को सत्यापन में दिखाया मृत, बंद हुई विधवा पेंशन, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsWoman Denied Widow Pension Due to Verification Error in Tulsi Pur

जीवित महिला को सत्यापन में दिखाया मृत, बंद हुई विधवा पेंशन

Balrampur News - तुलसीपुर की मीरा नामक निराश्रित महिला को सरकारी कागजों में मृत दिखाए जाने के कारण दो वर्ष से विधवा पेंशन नहीं मिल रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी की जांच में यह गलती सामने आई। जिलाधिकारी ने संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 6 March 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
जीवित महिला को सत्यापन में दिखाया मृत, बंद हुई विधवा पेंशन

तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील के ग्राम पंचायत सुगानगर की निराश्रित महिला को सत्यापन में सरकारी कागजों में मृत दिखा दिया गया है। जिसके कारण उसे दो वर्ष से विधवा पेंशन नहीं मिल रही है। अपने को जिंदा साबित करने के लिए मीरा अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही है। मीरा को पेंशन मिलने की आस बंधी है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी की जांच में पाया गया कि सत्यापन रिपोर्ट में गलत तरीके से जांचकर्ता ने मीरा को मृतक दर्शाया है। यही कारण था कि महिला की पेंशन बंद हो गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित सत्यापनकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ मीरा के आवेदन पत्र को पुन: प्रोसेस करने का निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र लेकर पेंशन पुन: दिलाने के लिए निदेशालय से संपर्क साधा गया है। जल्द ही महिला को पेंशन मिलने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।