टूर्नामेंट के फाइनल में छिबांव ने मारी बाजी
Banda News - बांदा। संवाददाता खुरहंड में कारूबाबा टूनामेंट के फाइनल मैच में अर्जुनाह एवं छिबांव टीम
Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 16 April 2025 10:42 PM

बांदा। संवाददाता खुरहंड में कारूबाबा टूनामेंट के फाइनल मैच में अर्जुनाह एवं छिबांव टीम के बीच मुकाबला हुआ। अर्जुनाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 118 रन का लक्ष्य खड़ा किया। कप्तान ध्रुव मिश्र की अगुवाई में छिबांव टीम के बल्लेबाज अखिल द्विवेदी ने 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच छिबांव टीम के नाम हुआ। मैन ऑफ द मैच अखिल द्विवेदी रहे। इस दौरान पियूष त्रिवेदी, विकास मिश्र , तुलसी शुक्ला , पंकज द्विवेदी, लवलेश द्विवेदी , शिवम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।