Car Accident on Bundelkhand Expressway Three Injured After Tire Explosion बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, तीन घायल, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsCar Accident on Bundelkhand Expressway Three Injured After Tire Explosion

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, तीन घायल

Banda News - बांदा। संवाददाता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार का पिछला पहिया तेज धमाके साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 22 March 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, तीन घायल

बांदा। संवाददाता बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार का पिछला पहिया तेज धमाके साथ फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। मां-बेटे को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे के बाद यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। सूचना पर पहुंची डायल-112 ने सभी को पीएचसी में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमीरपुर के सैय्यदबाड़ा निवासी 65 वर्षीय रमन देवी श्रीवास्तव पत्नी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अपने 45 वर्षीय बेटे सौरभ, 20 वर्षीय पौत्र अमृत श्रीवास्तव पुत्र गौरव के साथ शुक्रवार सुबह कार से चित्रकूट जा रही थीं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चैनेज-37 बिसंडा के समीप कार का पिछला पहिया तेज धमाके के साथ फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। तीनों लोग काफी देर तक कार में फंसे रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-112 के सिपाहियों ने तीनों को कार से बाहर निकालकर पीएचसी बिंसडा में भर्ती कराया। जहां डॅाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल रमन देवी और उसके पुत्र सौरभ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अमृत को मामूली चोटें आईं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।