CMO Inspects Trauma Center Takes Action Against Doctors for External Medication बाहर की दवाएं मंगवाने की बात सुन चढ़ा पारा , Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsCMO Inspects Trauma Center Takes Action Against Doctors for External Medication

बाहर की दवाएं मंगवाने की बात सुन चढ़ा पारा

Banda News - बांदा। संवाददाता सीएमओ ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। मरीजों से पूछताछ में किसी

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 24 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
बाहर की दवाएं मंगवाने की बात सुन चढ़ा पारा

बांदा। संवाददाता सीएमओ ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। मरीजों से पूछताछ में किसी से 1700 तो किसी से 800 रुपये की बाहर की दवाएं मंगाए जाने की बात सुनते ही उनका पारा चढ़ गया। डॉक्टरों को हिदायत दी कि अगर दोबारा किसी भी मरीज से बाहर की दवाएं मंगवाईं तो कार्रवाई के लिए शासन को पत्राचार करेंगे। वहीं, जगह-जगह गंदगी देख जमकर फटकार भी लगाई। जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में आनेवाले मरीजों की जेब में डॉक्टर डाका डाल रहे हैं। कमीशन के फेर में बाहर की दवाएं और महंगे इंजेक्शन लिखी पर्ची थमा देते हैं। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॅाक्टर बिजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मरीजों से पूछताछ की। मरीजों ने बाहर से इंजेक्शन और दवाएं मंगाए जाने की बात कही। महेड़ गांव निवासी हरिश्चंद्र ने बताया कि वह हादसे में घायल हो गया था। डॉक्टरों ने 16 सौ के इंजेक्शन बाहर से मंगवाए है। इसी तहर इसी तरह दतरौली गांव निवासी अंशुल ने बताया कि उससे भी डॉक्टरो ने आठ सौ रुपये की दवाएं बाहर से मंगवाई हैं। लुकतरा गांव निवासी विनोद ने बताया कि उसका पिता रामसनेही पेशाब की दिक्कत से परेशान था। कमरा नंबर एक में बैठे डाक्टर अरमान को दिखाया था। अल्ट्रासाउंड बाहर से करवाया और साढ़े आठ सौ की दवाएं बाहर की लिखीं। बाहर दवाएं लिखे जाने की शिकायतें सुनकर सीएमओ का पारा चढ़ गया। डाक्टरों को हिदायत दी कि बाहर की दवाएं न लिखें। कहा कि दोबारा किसी मरीज से बाहर की दवाएं लिखे जाने की जानकारी मिली तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्राचार किया जाएगा। साथ ही निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को सौंपने की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।