फूलों की माला के बीच आए कार्यकर्ता तो भड़के विधायक
Banda News - बांदा। संवाददाता बिजलीखेड़ा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान हाल में

बांदा। संवाददाता बिजलीखेड़ा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान हाल में ही पार्टी में शामिल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र सिंह वर्मा को 21 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया जाने लगा। फोटो खिंचवाने के लिए कार्यकर्ताओं ने माला के बीच में घुसने की कोशिश तो बबेरू से पार्टी विधायक विशम्भर सिंह यादव खफा हो गए। माला को झिटकते हुए कार्यकर्ताओं को डपटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा की अगुवाई में बैठक हुई। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर निषाद ने जनपद में पीडीए कार्यक्रम, निर्वाचन नामावली में संशोधन, पार्टी के लोगों के उत्पीड़न व घटनाओं के संबंध में चर्चा की।
चर्चा के बाद हाल ही में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा का स्वागत समारोह संपन्न होने की बारी आई। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने 21 किलो की फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करने लगे। 21 किलो फूलों की माला के बीच महेंद्र सिंह वर्मा के साथ मुख्य अतिथि विशम्भर निषाद, पूर्वमंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, सांसद कृष्णा देवी पटेल और विधायक विशम्भर सिंह यादव रहे, तभी दो पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला के बीच घुसने की कोशिश की। यह बात विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव को नगवार गुजरी। माला के घेरे से बाहर निकले और नाराजगी जताते हुए झिटकने लगे। आक्रोशित विधायक इसके बाद वह वहां से चले गए। मासिक बैठक में महासचिव एजाज खान, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, लोक सभा प्रभारी उमेश यादव, शिवकरन पाल, इन्दजीत यादव, छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद गुप्ता 'राजा', लालमन यादव, मुन्ना पटेल, प्रमोद निषाद, किरन यादव, अर्चना पटेल, निषा वर्मा, नीलम यादव, नीलम गुप्ता, विदित त्रिपाठी, नीलू श्रीवास, नाशिर खांन, अबरार सिद्दीकी, नन्दू यादव आदि मौजदू रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।