Elderly Man Dies After Being Hit by Cyclist in Banda साइकिल की टक्कर से नाली में गिरा बुजुर्ग मौत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsElderly Man Dies After Being Hit by Cyclist in Banda

साइकिल की टक्कर से नाली में गिरा बुजुर्ग मौत

Banda News - बांदा में एक बुजुर्ग को साइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह नाली में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
साइकिल की टक्कर से नाली में गिरा बुजुर्ग मौत

बांदा, संवाददाता। पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को साइकिल सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे बुजुर्ग नाली में गिर गया। उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मर्का थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी 70 वर्षीय चुन्ना पुत्र फुल्ला रविवार की शाम पड़ोसी के घर से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे साइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे चुन्ना नजदीक स्थित निर्माणाधीन नाली में जा गिरा । जिससे आरसीसी से बनी नाली की दीवार उसके सिर पर जा लगी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आ गई। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पुत्र कमतू ने बताया कि उसका पिता किसानी करता था, उसके पास चार बीघा जमीन है। एक पुत्र पांच पुत्रियां हैं। पत्नी भूरी की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह साइकिल सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।