Illegal Tourist Permit Buses Carrying Passengers in Banda RTO Takes Action टूरिस्ट परमिट पर फुटकर सवारियां ढोहते मिली बस, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsIllegal Tourist Permit Buses Carrying Passengers in Banda RTO Takes Action

टूरिस्ट परमिट पर फुटकर सवारियां ढोहते मिली बस

Banda News - बांदा। संवाददाता जनपद में टूरिस्ट परमिट की बसें नियमों का उल्लंघन कर जगह-जगह सवारियां

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 31 March 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
टूरिस्ट परमिट पर फुटकर सवारियां ढोहते मिली बस

बांदा। संवाददाता जनपद में टूरिस्ट परमिट की बसें नियमों का उल्लंघन कर जगह-जगह सवारियां ढो रही हैं। ऐसी एक बस को आरटीओ ने पकड़कर पपरेंदा चौकी के सुपुर्द किया।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कई ट्रैवल्स एजेंसियां सक्रिय हैं, जिनकी बसों के संचालन का परमिट टूरिस्ट बना है। पर नियमों का ताक पर रख जगह-जगह सवारियां भरकर फर्राटा भर रही हैं। नरैनी से राजापुर, नरैनी से बांदा, बिसंडा, कमासिन आदि रूटों पर ऐसी 50 से अधिक बसें हैं। टूरिस्ट परमिट की बसों के जगह-जगह सवारियां भरने का असर रोडवेज पर पड़ता है। लोड फैक्टर प्रभावित होता है। इससे रोडवेज निरंतर घाटे में जा रहा है। रविवार देर शाम पीटीओ कल्पना ट्रैवल्स की एक बस को रुकवाया। डबल डेकर बस यूपी-93 डीटी-1318 सूरत से आई थी। जांच की गई तो उसमें सवारियां मिली। परिचालक के पास यात्री लिस्ट नहीं थी। इसपर बस को पपरेंदा चौकी के सुपुर्द किया। पीटीओ रामसुमेर ने कहा कि परमिट नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहीं बसों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में कार्रवाई की गई।

कार में मारी टक्कर, जांच में नशे में मिला ड्राइवर

लामा के सोमवार सुबह सूरज से आई डबल डेकर बस यूपी-75 एटी 0679 ने आगे चल रही में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया। सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस और पीटीओ रामसुमेर यादव पहुंचे। ब्रीथ एनालाइजर से जांच में ड्राइवर नशे में मिला। बस में फुटकर सवारियां रहीं। कोतवाली देहात में बस सीज कराते हुए ड्राइवर के खिलाफ तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।