Power Department Negligence Causes Over 20 Lakh Loss to Residents हाईवोल्टेज से सौ घरों के उपकरण फुंके, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPower Department Negligence Causes Over 20 Lakh Loss to Residents

हाईवोल्टेज से सौ घरों के उपकरण फुंके

Mainpuri News - मैनपुरी। बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों का 20 लाख रुपये से अधिक नुकसान कर दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 8 April 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
हाईवोल्टेज से सौ घरों के उपकरण फुंके

बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों का 20 लाख रुपये से अधिक नुकसान कर दिया है। शहर के मोहल्ला नगरिया, नगला कैथ के घरों की बिजली आपूर्ति अचानक खराब हुई तो घरों के बिजली उपकरण खराब हो गए। टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, सबमर्सिबल, एसी बिजली की चपेट में आकर खराब हुए तो हड़कंप मच गया। सोमवार की शाम हुई इस घटना के बाद मंगलवार को भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पूरे इलाके में पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है। लोगों ने सबमर्सिबल खराब होने के चलते हैंडपंपों पर लाइन लगाकर पानी भरा। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी इलाके की लाइन ठीक नहीं हो पाई है जिससे 100 से अधिक घर अंधेरे में डूबे हुए हैं।

सोमवार को दोपहर बाद अचानक बिजली सप्लाई झटके देने लगी और हाई वोल्टेज आ गया। इससे घरों में लोगों के बिजली उपकरण खराब होने लगे। नगला कैथ और नगरिया की आपूर्ति देने वाले बिजली ट्रांसफार्मर से ये खराबी आई है, ये जानकारी दी गई। बिजली ठप हुई और उपकरण खराब हुए तो लोगों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया। सौ से अधिक घरों के लोग मुश्किल में पड़ गए। इन घरों में रातभर बिजली नहीं आई। लोगों ने बताया कि हाईवोल्टेज से टीवी, फ्रिज, सबमर्सिबल, पंखे, ट्यूबलाइट, कूलर आदि खराब हो गए। यहां के निवासी रामवीर, सौरभ, अजीत शाक्य, गौतम, शिवम, कन्हैया, श्याम सुंदर आदि के घरों में अधिक नुकसान हुआ है। एक महिला अपनी पीड़ा बताने लगी कि उसने कुछ दिन पहले ही पंखा ठीक करवाया था, उसका पंखा खराब हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।