One Nation One Election A Call for National Development वन नेशन वन इलेक्शन पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने किया विचार-विमर्श, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsOne Nation One Election A Call for National Development

वन नेशन वन इलेक्शन पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने किया विचार-विमर्श

Banda News - फोटो-13 गोष्टी को संबोधित करते हुए विधायिका ओम मणि वर्मावन नेशन वन इलेक्शन पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने किया विचार-विमर्शवन नेशन वन इलेक्शन पर नगर के प्

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
वन नेशन वन इलेक्शन पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने किया विचार-विमर्श

अतर्रा संवाददाता। वन नेशन वन इलेक्शन पर अतर्रा कस्बे के एक मैरिज हाल में सोमवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा के प्रवक्ता संतोष द्विवेदी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के प्राध्यापक अमरजीत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा रही l सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता अमरजीत सिंह ने कहा कि देश में इस समय 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बहुत अधिक आवश्यकता है। देश में बार-बार चुनाव होने से धन की काफी हानि होती है और बड़ी संख्या में मानव संपदा का उपयोग होता है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर कामकाज भी काफी प्रभावित होता है। इससे विकास बाधित होता है। क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा ने कहा कि यदि पांच वर्ष में सिर्फ एक बार चुनाव होगा, तो बहुत बड़ी मात्रा में धन की बचत होगी जिसे हम विकास कार्यों में लगा सकते हैं। इससे हम बहुत जल्दी विकसित राष्ट्र बन जाएंगे। संतोष द्विवेदी ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से बड़े स्तर पर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है जिससे उनका मूल कार्य तो प्रभावित होता है साथ ही धन का भी बहुत बड़े स्तर पर प्रयोग होने से राष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय दबाव बढ़ता है। कहा कि चुनाव सामग्रियों का बड़े स्तर पर निर्माण और उनका उपयोग पर्यावरण पर विपरीत असर डालता है। लाखों टन कागज, चुनाव सामग्री हेतु प्लास्टिक के उपभोग के कारण पर्यावरण छति भी होती है। इस दौरान शिवदत्त त्रिपाठी, अमर सिंह राठौड़,अनुराग द्विवेदी, संगीता वेद निराला,शिवमोहन गुप्ता,राजेश गुप्ता,राम मूर्ति शुक्ला,द्वारिका प्रसाद लखेरा,दिनेश गुप्ता,अनिल मिश्रा,रामदीन उपाध्याय,पंकज आजाद गौतम,राकेश मेजर,मंजू चौरिहा,सुनीता गुप्ता,पुष्पा कुरील,राजकिशोर बाजपेई,दीनदयाल द्विवेदी,उदित नारायण द्विवेदी उर्फ गुड्डा,वेद निराला,हरिहर मिश्रा,हरिओम त्रिपाठी,चुन्नू राम सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।