तेज आंधी से टूटे पेड और खंभे,बिजली व्यवस्था रही धड़ाम
Banda News - रूद्ध रास्ता फोटो:09 बदौसा में थाने के सामने गिरा पेड बांदा,संवाददाता। रात को आई अचानक तेज आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। पचास से अधिक पे

बांदा,संवाददाता। रात को आई अचानक तेज आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। आंधी से 50 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे व तार टूटकर गिए गए। जिससे आपूर्ति ठप हो गई। जिससे इलाके के लोग सुबह पेयजल तक को तरसे। पूरे दिन मेंटीनेंस के काम के चलते लोगों को कई जगह शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। कई जगह देर शाम तक अंधेरा पसरा रहा। रविवार की भोर करीब 3:30 बजे अचानक आंधी और पानी से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। तेज हवा के झोंको के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई इलाकों में पेड़ टूटकर गिर गए। जिससे बिजली की केबिल और खंभे टूटकर गिर गए। पेड़ भी गिर जाने से कई जगहों पर यातायात प्रभावित रहा। बिजली धड़ाम होने से सुबह लोग शहर के कई इलाकों में पेयजल को तरसे। इसके बाद भी कहीं सुबह आठ बजे के बाद बिजली आई चली गई, कहीं-कहीं दिन भर बिजली गुल रही। ग्रामीण इलाकों का बुरा हाल रहा। हथौड़ा फीडर से जुड़े बिलगांव में भोर से दिन भर लोग बिजली का इंतजार करते रहे। यही हाल पचनेही फीडर का रहा। यहां कई खंभे टूट जाने के कारण आपूर्ति प्रभावित रही। इससे बरगहनी, महोखर,पचनेही गांव प्रभावित रहे। कंट्रोल रूम की माने तो दोपहर एक बजे आपूर्ति चालू हो गई। लेकिन पचनेही गांव में शाम तक ही बिजली आने की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में करीब 25 से अधिक पेड और खंभे टूटने की आशंका बताई गई। इधर शहर के एक्सईएन विद्युत राजीव रंजन ने बताया कि भूरागढ़ फीडर के पास पेड टूट जाने से आपूर्ति प्रभावित रही। बताया कि शहर में कुछ जगह तकनीकी खामी आने से समस्या आई। जिसे दुरूस्त कराया जा रहा है। बताया कि करीब 25 पेड़ यहां टूट गए। जिन्हें हटवाकर आपूर्ति दुरूस्त कराई गई।
कई गांव में धड़ाम हुई बिजली आपूर्ति
बबेरू। कई क्षेत्रों की बिजली ध्वस्त और खंभे टूट गए। इससे बिजली व्यवस्था फिर से चरमरा गई। कई गांव में बिजली की पोल टूटने से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई है। जिससे लोगों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा हैं। लोगों का कहना था कि कभी तकनीकी फाल्ट तो कभी आंधी पानी से बिजली समस्या का सामना करना पड़ा।
15 उपभोक्ताओं दर्ज कराई शिकायत
आंधी पानी से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो जाने से उपभोक्ता परेशान रहे। विभाग के कंट्रोल रूम में भोर से दोपहर तक 15 उपभोक्ताओं ने समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई। शहर के मोहल्ला धीरज नगर,कंचनपुरवा,खांईपार,मर्दन नाका,समेत कई मोहल्लों में दिन भर लोग बिजली को लेकर परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।