थाना समाधान दिवस में 96 शिकायतें आईं, 36 निस्तारित
Banda News - बांदा। संवाददाता जनपद के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल

बांदा। संवाददाता जनपद के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल 96 फरियादी अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। 36 की समस्याएं मौके पर अफसरों ने निस्तारित कीं। डीएम जे. रीभा और एसपी पलाश बंसल ने शहर कोतवाली में लोगों की फरियादें सुनीं। भूमि विवाद, पैमाइश एवं आपसी विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए मौके पर पुलिस के साथ राजस्व अधिकारियों को जाकर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक फरियादी ने मकान पर कब्जा किए जाने की शिकायत की। दोनों पक्षों को सुनते हुए आपसी समझौता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एएसपी शिवराज ने कोतवाली देहात में जनशिकायतों को सुना।
बबेरू कोतवाली में तहसीलदार लखनलाल राजपूत और कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने समस्याएं सुनीं। आठ में एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।