बहन की शादी के 24 घंटे पहले भाई ने तोड़ा दम
Banda News - बांदा। संवाददाता पैलानी में बहन की शादी से 24 घंटे पहले भाई ने दमतोड़

बांदा। संवाददाता पैलानी में बहन की शादी से 24 घंटे पहले भाई ने दमतोड़ दिया। शादी का कार्ड बांटने के दौरान घायल हुआ था। कानपुर में इलाज चला। पैसों के अभाव में परिवार वाले घर ले आए थे। पैलानी थानाक्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के मजरा नयाडेरा निवासी 27 वर्षीय पुष्पेंद्र की बहन गुड़िया की शादी आठ मई को है। 27 अप्रैल को शादी का कार्ड बांटने अपनी ससुराल उसराडेरा गया था। शाम को बाइक से घर लौट रहा था। गांव के समीप काली देवी मंदिर के पास लगे बिजली के खंभे में बाइक टकराने से घायल हो गया था। गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था।
कानपुर में उसका आपरेशन हुआ। इधर, बहन की शादी को रखे साढ़े तीन लाख रुपये इलाज में खर्च हो गए थे। रुपये का कहीं से इंतजाम नहीं हो पा रहा था। रुपये के अभाव में परिवार वाले उसे घर ले आए। मंगलवार शाम उसने दमतोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई रामचरण निषाद ने बताया कि दो भाइयों में छोटा था। पांच बहनें हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी पूजा के अलावा एक पुत्र छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।