ट्रेन में चोरी करनेवाले दो शातिर गिरफ्तार
Banda News - बांदा। संवाददाता ट्रेन में चोरी करने के दो शातिरों को जीआरपी प्रभारी नवेंदु शेखर

बांदा। संवाददाता ट्रेन में चोरी करने के दो शातिरों को जीआरपी प्रभारी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने गिरफ्तार किया। बताया कि बीते 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी स्वेच्छा मिश्रा ने जीआरपी बांदा में तहरीर देकर रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि गाड़ी संख्या 12190 महाकौशल एक्सप्रेस से निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए यात्रा कर रही थीं। बांदा स्टेशन के पास चोर बैग चोरी कर ले गए। उसमें एक सोने की चैन, पांच सोने की अंगूठी, दो सोने की बाली, पासपोर्ट, एक चश्मा, एक हेडफोन व 28 हजार रुपये नगद रखे थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए जीआरपी पुलिस ने टीम गठित की मामले की छानबीन की।
22 वर्षीय भोलू उर्फ करन सिहं पुत्र बलबीर सिंह निवासी मुण्डेरा थाना भरुआसुमेरपुर जिला हमीरपुर व 26 वर्षीय चमन कुमार बाल्मीकि पुत्र घनश्याम वाल्मीकि निवासी कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया। पूरे समान की बरामदगी कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।