दो लाख रुपये की लालच में महिला ने गंवाए जेवर
Banda News - बांदा। संवाददाता अतर्रा में दो लाख रुपये के लालच में एक महिला ने अपने

बांदा। संवाददाता अतर्रा में दो लाख रुपये के लालच में एक महिला ने अपने जेवर गंवा दिए। महिला ने टप्पेबाजों की रूमाल में बंधी दी गड्डी खोली तो ऊपर और नीचे तो पांच-पांच सौ के नोट मिले। बीच में कागज थे। पीड़िता ने थाने जाकर पूरा मामला बताया। देर शाम तक पुलिस टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। बदौसा रोड स्थित बबेरू बस स्टैंड के पास अतर्रा निवासी शांति पत्नी शिवकुमार गुप्ता को दो युवक मिले। बोले, मालिक के यहां से दो लाख रुपये चोरी करके लाए हैं। इतने रुपये के साथ रास्ते में पकड़े जाने का डर है।
पहने हुए जेवरात देकर रुपये ले लो। दोनों युवकों के झांसे में आई शांति देवी उनके साथ टेंपो में बैठी। बांदा रोड नहर के पास उदय फैशन बाजार के बगल उतरीं। दोनों युवक उन्हें गली में ले गए। वहां पर युवकों ने रूमाल में बांधकर 500-500 नोट ऊपर और नीचे लगे कागज की गड्डी पकड़ाई। शांती देवी ने उस वक्त रूमाल नहीं खोला। आननफानन कान के कुंडल और गले में पहनी जंजीर उतरकर दे दी। जेवर पाते ही दोनों टप्पेबाजी युवक आंखों से ओझल हो गए। दोनों टप्पेबाजों के जाने के बाद शांती देवी ने रूमाल खोला तो कागज की गड्डी देख होश उड़ गए। थाना जाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। थानध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी टीम टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।